Pravasi Bharatiya Diwas: Indore में 17वां प्रवासी सम्मेलन, CM Shivraj बोले, `स्वच्छता में MP नं-1`
Jan 09, 2023, 15:27 PM IST
प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान विजन 2047 पर चर्चा हुई। संबोधन के दौरान एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''स्वच्छता में MP नंबर 1 है'.