बागपत, उत्तर प्रदेश: `10 साल में देश बदल गया है, एक नया भारत देखने को मिल रहा है`: CM Yogi Adityanath
Apr 05, 2024, 14:34 PM IST
बागपत, उत्तर प्रदेश: आज सीएम योगी आदित्यनाथ बागपत दौरे पर हैं ऐसे में उन्होंने स्टेज से कहा कि, ''10 साल में देश बदल गया है, एक नया भारत देखने को मिल रहा है. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है...सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हुआ है, देखें ये वीडियो...