रामलला और श्री कृष्ण के जन्म के सवालों पर CM योगी ने किया विपक्ष पर पलटवार, VIDEO
सौम्या त्रिपाठी Mon, 22 Apr 2024-2:02 pm,
फतेहपुर सीकरी में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा भी 'गंगाजल' का सेवन कर रहा है और 'हर घर नल' की योजना लागू हो रही है. साथ ही कहा कि आपने रामनवमी पर रामलला का 'सूर्य तिलक' देखा होगा, जिस पर कांग्रेस, सपा और बसपा थी. जो हमसे पूछते थे कि हमें सबूत दिखाओ कि श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था, इन पार्टियों ने तब कहा था कि राम और कृष्ण कभी नहीं थे... आगे देखिए वीडियो...