Umesh Pal हत्याकांड पर बोले CM Yogi, `पेशेवर अपराधियों से लोगों को मरवाएंगे क्या?`
Mar 01, 2023, 19:16 PM IST
Umesh Pal Hatyakand: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कल ही वहां के साजिशकर्ता की फोट वायरल हुई थी. इस तस्वीर में आरोपी से अखिलेश यादव हाथ मिला रहे हैं. आप जाति की बात करते हैं तो क्या प्रयागराज में उमेश पाल की जाति नही थी?