कोयला कारोबारी की हत्या
Sep 23, 2024, 13:28 PM IST
झारखंड के धनबाद में एक कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या...कोयला कारोबारी बुधन मंडल को धनसार इलाके में गोली मारी गई...जिसकी अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गई.. हत्या के बाद इलाके के लोगों ने बवाल काट दिया...ग्रामीणों ने सड़क जाम करके तोड़फोड़ की...कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये...शोरूम में खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की...गुस्साए लोगों ने कई राहगीरों से भी मारपीट की और पथराव हुआ...बवाल के दौरान कई लोग घायल... मौके पर पहुंची पुलिस से बी लोगों की बहस हुई..