दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस का `ब्लैक मार्च`
Aug 05, 2022, 12:28 PM IST
हेराल्ड मामले में हो रही ED की जांच के बीच कांग्रेस के कई बड़े नेता महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर विरोध कर रहे हैं. काले कपड़ों में मार्च कर रहे कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर हमें रोका गया को हम गिरफ्तारी देंगे.