Ankita Murder Case: कांग्रेस ने की अंकिता हत्याकांड की CBI जांच कराने की मांग
Sep 26, 2022, 18:07 PM IST
अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की मांग की जा रही है. इस मामले में परिवार की ओर से कई बड़े सवाल खड़े किए जा रहे थे. अब कांग्रेस ने भी CBI जांच कराने की मांग की है और मांग की है कि सरकार उस VIP शख्स का खुलासा करें जिसके पास अंकिता को भेजने की बात की गई थी.