Congress Foundation Day: T-Shirt वाले सवाल पर Rahul Gandhi ने दिया जवाब,बोले, `टी शर्ट ही चल रही है`
Dec 28, 2022, 11:59 AM IST
कांग्रेस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में राहुल गांधी से टी शर्ट को लेकर सवाल पूछा गया। टी-शर्ट वाले सवाल पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि, 'आज कल टी शर्ट ही चल रही है, टी शर्ट काम नहीं करेगी तो देखेंगे।'