Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान पर कांग्रेस का `होमवर्क कमजोर`?
Sep 26, 2022, 17:53 PM IST
राजस्थान कांग्रेस में सियासी संकट जारी है. जहां एक ओर अशोक गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की, वहीं अजय माकन, गहलोत से मिले बिना ही अपने होटल के लिए रवाना हो गए. खबर यह भी आ रही है कि आलाकमान राजस्थान में गहलोत गुट की गुटबाजी से काफी नाराज है और आने वाले समय में कई बड़े नेताओं पर गाज भी गिर सकती है.