BBC IT RAID: दिल्ली समेत 20 जगहों पर आईटी का सर्वे जारी, Congress ने कहा, `देश में अघोषित आपातकाल`
Feb 14, 2023, 14:27 PM IST
दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर पर आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। ये रेड 20 जगहों पर की गई है। इस मामले में कर्मचारियों का फोन ज़ब्त कर लिया गया है। इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि, 'देश में अघोषित आपातकाल' .