`मजहबी कट्टरवाद में पाकिस्तान की नकल कर रहा भारत`, अय्यर के PAK प्रेम का अब सामने आया VIDEO
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीते दिनों पाकिस्तान में एक बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में पाकिस्तान की तारीफ कर रहे अय्यर को इस बयान के कारण फजीहत का सामना करना पड़ा था.लाहौर में हुए एक समारोह में अय्यर ने कहा था कि भारत मजहबी कट्टरवाद में अब पाकिस्तान की नकल करने की कोशिश कर रहा है और 'हिंदू राष्ट्र' बनाना चाहता है. अय्यर ने कहा था, मेरे अनुभव से पाकिस्तान ऐसे लोग हैं जो जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं. अगर वे दोस्ताना हैं तो जरूरत से ज्यादा हैं और अगर दुश्मन हैं तो दुश्मन हो जाते हैं. देखें वीडियो