प्रवासी Vs वृजवासी: हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस के मुकेश धनगर की चुनौती
कांग्रेस ने मथुरा से मुकेश धनगर को हेमा मालिनी के खिलाफ उतारा है. अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता ने बातचीत करते हुए बताया 'यह चुनाव 'प्रवासी' और 'बृजवासी' के बीच है... यह बृज के परिवारों की लड़ाई है... कल, जब प्रार्थना की जाएगी यमुना नदी, मैं दृढ़ संकल्प कर लूंगा कि जब तक यह साफ नहीं हो जाती, तब तक मैं इसके किनारे से नहीं हटूंगा, चाहे मुझे कितने भी साल वहां बैठना पड़े... मेरी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है... पीएम कहते हैं कि वह दिन में 18 घंटे काम करते हैं, मैं दिन में 23 घंटे काम कर सकता हूं...''