Everything Fair in Love and War... लालू यादव पर पलटवार करते हुए क्या बोले पप्पू यादव, देखिए वीडियो
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने लालू यादव के खिलाफ पलटवार करते हुए कहा कि, पूर्णिया के लोगों को कोई चुनौती नहीं दे सकता. यह पापू यादव से कैसी दुश्मनी है, जिनसे आप (लालू यादव) लड़ रहे हैं? मैंने सिर्फ एक सीट मांगी है और कहा कि अगर आपको कांग्रेस से दिक्कत है तो मैं आपके साथ आ जाऊंगा, लेकिन मुझे पूर्णिया से चुनाव लड़ने दीजिए. मैंने यह सोचकर इंतजार किया और अपना नामांकन स्थगित कर दिया कि लालू यादव मुझे बेटे के रूप में आशीर्वाद देंगे, लेकिन पहला नामांकन उन्होंने पप्पू यादव के खिलाफ किया, मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है.' देखिए वीडियो...