TOP 100: Congress नेता Rahul Gandhi ने Budget पर भारत सरकार को घेरा, `ये मित्रकाल का बजट है`
Feb 02, 2023, 09:47 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट को लेकर बड़ा बयान दिया। भारत सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि, 'ये मित्रकाल का बजट है। इसमें महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है'. इस रिपोर्ट में आगे देखें देश की 100 बड़ी खबरें नॉनस्टॉप।