Top 25: Congress नेता Rahul Gandhi का Varanasi दौरा रद्द, विमान को Landing की नहीं मिली अनुमति
Feb 14, 2023, 09:07 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वाराणसी दौरा रद्द हो गया है। राहुल के विमान को लैंडिंग की अनुमति न मिलने के कारण वे वाराणसी नहीं जा पाएंगे। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने भेदभाव का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, 'कांग्रेस से घबराई बीजेपी'.