गुजरात में Congress Party खेल सकती है बड़ा दांव, `ठाकुर` समुदाय से होगा CM?
Dec 02, 2022, 19:05 PM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़ा दांव खेल सकती है. सूत्रों के मुताबिक गुजरात में अगर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनती है. तो पार्टी राज्य में OBC चेहरे को CM की कुर्सी पर बैठा सकती है. OBC मुख्यमंत्री के साथ-साथ 3 उपमुख्यमंत्री भी बनाएं जा सकते है.