`अग्निवीर लागू करके पेंशन का पैसा BJP सरकार अडानी को देना चाहती है...` राहुल गांधी ने किया PM मोदी पर किया हमला
महाराष्ट्र के दोंडाइचा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर वार करते हुए कहा कि, 'चीनी सेना के जवानों को 3-4 साल तक आधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण मिलता है. जबकि हमारे अग्निवीरों को सिर्फ छह महीने तक प्रशिक्षित किया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अग्निवीर लागू करके अडानी ग्रुप पेंशन का पैसा उनको देना चाहली है...'आगे देखिए वीडियो..