ना मैं बीजेपी से डरता हूं, ना मैं RSS से... हिमंता बिस्वा सरमा पर भड़के राहुल गांधी
बारपेटा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "पता नहीं कहां से उसके(हिमंत बिस्वा सरमा) दिमाग में आ गया कि वो राहुल गांधी को डरा सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये सबसे भ्रष्ट सीएम हैं और इनका कंट्रोलर दिल्ली में बैठा है. साथ ही राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ना मैं बीजेपी से डरता हूं और ना ही मैं RSS. मुझ पर जितने केस लगाने में लगा दीजिए, 25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए..."