Adani Case: Amit Shah के बयान पर Congress का पलटवार, `JPC जांच से क्यों भाग रही सरकार?`
Feb 14, 2023, 14:30 PM IST
अडानी मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को घेरा है। अमित शाह ने आज एक इंटरव्यू में इस मामले पर टिप्पणी की। इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा, 'JPC की जांच से क्यों भाग रही है सरकार'.