Parliament Security Breach Update: बाइडेन...ट्रंप से सवाल पूछेंगे? कांग्रेस प्रवक्ता का बड़ा सवाल
Dec 15, 2023, 22:33 PM IST
Parliament Security Breach Update: संसद में घुसपैठ के कुल कितने आरोपी हैं. ये सवाल इसलिए क्योंकि सुरक्षा भेदने वाले आरोपियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 7 से ज्यादा आरोपी पकड़े जा चुके हैं और पुलिस के पास 50 संदिग्ध लोगों की लिस्ट और है. ये वो हैं जो पिछले 15 दिनों में आरोपियों से फोन के जरिए जुड़े थे. इन सबके बीच संसद के बाहर वीडियो बनाने वाले आरोपी ललित झा ने पुलिस की गिरफ्त में हैरान करने वाला खुलासा किया है. जिसे बहुत ध्यान से सुनिएगा. पुलिस के मुताबिक ललित और उसके साथी सांसद में मौजूद सांसदों को डराकर डर का माहौल पैदा करना चाहते थे ताकि सरकार उनकी मांगे मानने के लिए मजबूर हो जाए. खास बात ये है कि संसद भवन से भागने के बाद ललित झा ने सरेंडर से पहले पकड़े गए चारों आरोपियों के फोन जला दिये थे ताकि पुलिस को कोई भी सबूत न मिले.