26 जनवरी पर कम उम्र के युवाओं के जरिए हमले की साजिश
Jan 08, 2023, 20:31 PM IST
26 जनवरी के अवसर पर कम उम्र के युवाओं के जरिए हमले की साजिश का प्लान Expose हुआ है. इस दौरान देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश की गई है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन को निशाने पर रखा गया है.