PM मोदी पर मधुसूदन मिस्त्री के विवादित बोल, कहा `PM को औकात दिख जाएगी`
Nov 12, 2022, 17:39 PM IST
एक इंटरव्यू में कांग्रेस पार्टी के नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि गुजरात चुनाव में पीएम मोदी की औकात दिख जाएगी. इस पर बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस बार बार बीजेपी का अपमान कर रही है.