BREAKING NEWS: Mangaluru की Malali Masjid को लेकर फिर विवाद, मंदिर निर्माण के लिए किया यज्ञ
Mar 16, 2023, 19:56 PM IST
मंगलुरु की मलाली मस्जिद को लेकर विवाद फिर छिड़ता हुआ नज़र आ रहा है। मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों ने मस्जिद के पास ही एक मंदिर में की यज्ञ पूजा। इस दौरान बीजेपी के विधायक भरत शेट्टी भी शामिल हुए।