इंग्लैंड में महिला टीम जीत पर विवाद, आखिरी बॉल पर रन आउट पर उठे सवाल
Sun, 25 Sep 2022-1:26 pm,
इंग्लैंड में महिला टीम जीत मैच के आखिर में मांकडिंग को लेकर एक विवाद भी पैदा हो गया, जिसके लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर से सवाल भी पूछे गए लेकिन हरमन ने सभी सवालों का ऐसा तीखा जवाब दिया जिसे सुनकर विरोधी निश्चित रूप से तिलमिला गई होगी।