विदेश मंत्री S Jaishankar का बड़ा बयान, कहा लादेन के मेजबान उपदेश न दें
Dec 15, 2022, 13:06 PM IST
एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान को आईना दिखा दिया है. एस जयशंकर ने कहा- कुछ देश गुट बनाकर आतंकियों को बचाते हैं. पाकिस्तान को कहा कि लादेन के मेजबान उपदेश न दें. UNSC में पाकिस्तान की ओर से कश्मीर का मुद्दा उठाने पर जयशंकर ने भारतीय संसद पर हमले और लादेन की मेजबानी की याद दिलाई.