Red Fort पर संबोधन के दौरान PM Modi बोले, `COVID ने हमें सिखाया मानवीय संवेदनाओं को छोड़कर...`
Aug 15, 2023, 10:11 AM IST
PM Modi Independence Day Speech: लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने छोटे कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'सरकार अगले महीने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13000 से 15000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी.' इसके साथ ही Red Fort पर संबोधन के दौरान PM Modi बोले, 'COVID ने हमें सिखाया मानवीय संवेदनाओं को छोड़कर हम विश्व का कल्याण नहीं कर सकते'