Rishabh Pant Accident: बड़े सड़क हादसे में घायल Cricketer ऋषभ पंत खतरे से बाहर, Dehradun में इलाज जारी
Dec 30, 2022, 14:04 PM IST
क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का आज भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए। हादसा डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ। फिलहाल ऋषभ खतरे से बाहर हैं और देहरादून में उनका इलाज जारी है।