Chilka Lake पर लगी प्रवासी पक्षियों की कतार, देखने पहुंचे लोग
ओडिशा की चिल्का झील में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी देखे गए हैं. ये प्रवासी पक्षी दूर दूर से भारत आये हैं, ज्यादातर सर्दियों के मौसम में ये पक्षी भारत आते हैं और ऐसे में लोग इनको देखने Chilka Lake पहुंचते हैं. देखें ये वीडियो...