Cocaine Siezed: Mumbai International Airport पर 28 Crore की 2.81 Kilogram की कोकीन ज़ब्त
Jan 10, 2023, 13:19 PM IST
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कस्टम विभाग ने करीब 28 करोड़ रुपए की 2.81 किलोग्राम की कोकीन ज़ब्त की है। कोकीन को बैग के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था।