मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम का एक्शन... नूडल्स पैकेट में पाए गए हीरे, 6.46 करोड़ है कीमत
Apr 23, 2024, 07:24 AM IST
महाराष्ट्र: मुंबई कस्टम ने 13 मामलों में 4.44 करोड़ रुपये मूल्य का 6.815 किलोग्राम से अधिक सोना और 2.02 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे जब्त किए, जिनकी कुल कीमत 6.46 करोड़ रुपये थी. नूडल्स के पैकेट में हीरे छुपाए गए थे अब ऐसे में चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, देखें ये वीडियो...