CWG 2022 : विनेश फोगाट ने फाइनल मैच में श्रीलंका की पहलवान को हराया
Aug 06, 2022, 23:37 PM IST
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिया दिया है. विनेश फोगाट ने फाइनल मैच में श्रीलंका की पहलवान को हराया है. इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में भारत का ये 33वां मेडल है.