साईबर हैकर्स ने चुराया COWIN का डाटा, फिर किया नीलाम
Dec 14, 2022, 16:32 PM IST
साईबर हैकर्स ने भारत में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का डाटा CoWIN पोर्टल से चुराकर डार्क वेब पर नीलाम कर दिया है. सवाल यह उठ रहा है कि इतने बड़े डाटा लीक के बाद भी सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है?