Cyber War: आने वाले समय में ऐसे लड़े जाएंगे युद्ध
Aug 03, 2022, 18:27 PM IST
साइबर युद्ध में एक देश अपने दुश्मन देश पर Cyber Attacks करके युद्ध लड़ता है. अपने देश की रक्षा कर उसे दुश्मन देशों से बचाने में Cyber Warriors देश के सैनिक कहलाए जा सकते हैं. साइबर अपराध सिर्फ spam calls या bank frauds तक सीमित नहीं है. आप भी जानिए आने वाले समय में कैसे लड़े जाएंगे युद्ध