सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार की स्टंटबाजी के चक्कर में साइकिल सवार घायल, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Viral Video: सिग्नेचर ब्रिज पर लोग रील्स और वीडियो बनाने की हवाबाजी में ऐसी करतूत कर बैठते हैं कि दूसरों के लिए मुसीबत बन जाती हैं. अब हुआ यूं कि एक ऑटो में सवार होकर लड़का स्टंटबाजी कर रहा था. यानि बाहर निकलकर हवा में स्टंटबाजी. जिसके बाद साइड से साइकिल वाला निकलता है तो उसे टक्कर मार देता है. जिसके बाद बेचारा साइकिल वाला जमीन पर गिर पड़ता है और घायल हो जाता है. आसपास खड़े लोग उसके उठाने दौड़ते हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो को ट्रेस कर लिया है.