...जब गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चों संग डांस करने लगे MP के गृह मंत्री
Jan 26, 2019, 15:35 PM IST
मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़वानी में डीआरपी लाइन पुलिस ग्राउंड में झंडा वंदन के बाद परेड की सलामी ली. बाला बच्चन ने सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया. आपको बता दें कि बड़वानी जिले में पहली बार किसी गृह मंत्री ने झंडा वंदन कर सलामी ली है. इसी दौरान स्कूली छात्रों के साथ मांदल की थाप पर गृहमंत्री जमकर थिरके. जानकारी के मुताबिक झंडा वंदन के बाद पुलिस ग्राउंड पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही थी. जब क्रमांक के 2 के छात्र आदिवासी नृत्य कर रहे थे तब गृहमंत्री बाला बच्चन भी बच्चों के पास पंहुच गए और मांदल की थाप पर जमकर थिरके. इस दौरान बड़वानी एसपी कलेक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही. देखें वीडियो...