Elephant Blessing: मंदिर में हाथी के सामने डांस कर रही थी लड़की, तभी हुआ कुछ देख चका-चौंद रह गईं आंखे
वायरल वीडियो में एक डांसर को मंदिर में डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान डांस कर रही लड़की पर वहां मौजूद हाथी अपनी सूंड फेरता और आशीर्वाद (Elephant blessing dancer in temple) देता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.