Lalu Yadav के गढ़ Saran से जीत पाएंगी बेटी Rohini Acharya | Bihar Politics | Lok Sabha Election 2024

May 23, 2024, 12:18 PM IST

Saran Lok Sabha Election 2024: बिहार (Bihar) में भी आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) की चहल-पहल तूल पकड़ चुकी है. इस बार के चुनाव (Election) में राजद (RJD) के धुरंधर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के गढ़ सारण (Saran) से उनकी डॉक्टर बेटी (Doctor Daughter) रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) चुनाव लड़ने वाली हैं. वहीं उनके सामने हैं बीजेपी (BJP) के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudi) जो पहले भी सारण (Saran) से लगातार 4 बार चुनाव जीत चुके हैं. अब देखना होगा इन दोनों बड़े चेहरों में सारण (Saran Public) की जनता किए चुनती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link