Deshhit: दाऊद के भांजे `अली शाह` ने NIA से सामने खोले राज़
Jan 18, 2023, 12:36 PM IST
पाकिस्तान में छिपकर बैठा दाऊद इब्राहिम ने दूसरी बार निकाह कर लिया है. उसके भांजे 'अली शाह' ने NIA से सामने अपने मामा के कई राज़ खोले है. जिसमें यह पता चला है कि दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तानी महिला से निकाह किया है.