CAA: देखिए कैसे बेंगलुरु में DCP ने 52 सेकेंड में ही भीड़ घर भेज दी, रोक दी हिंसा
Dec 20, 2019, 21:30 PM IST
कर्नाटक में बेंगलुरु के टाउन हाल इलाके में 'सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट' के खिलाफ प्रदर्शन करने आई भीड़ को रोकने के लिए चेतन सिंह राठौर, डीसीपी, बेंगलुरु सेंट्रल ने बड़ी ही समझदारी दिखाई. डीसीपी ने प्रदर्शनकारियों के साथ राष्ट्रगान गाया. जो लोग पहले प्रदर्शन की जगह से हटने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे वो लोग डीसीपी के साथ राष्ट्रगान गाने के बाद घर चले गए.