Besharam Song: जापानी गर्ल पर चढ़ा `बेशर्म रंग` का खुमार, दीपिका के गाने पर किया ऐसा डांस की हो गई वायरल
फिल्म 'पठान' के विवादित गाने 'बेशर्म' पर जापानी गर्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वो दीपिका की तरह गाने पर डांस कर रही हैं. कुछ फैंस का तो ये भी कहना की इनका डांस दीपिका से काफी बेहतर है. देखें वायरल वीडियो