Siachen: सियाचिन पर गूंजा `भारत माता की जय` का नारा, पाकिस्तान को ललकारने पहुंचे राजनाथ सिंह
Rajnath Singh: राजनाथ सिंह सियाचिन के दौरे पर हैं. ऐसे में रक्षा मंत्री ने सैनिकों संग बॉर्डर पर भारत माता की जय के नारे लगाए. आपको बता दें कि सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है. राजनाथ सिंह ने सैनिकों के साथ संवाद किया. देखिए वीडियो.