कांग्रेस पार्टी का `राहुलयान` ना कहीं लॉन्च हो पा रहा है और ना ही लैंड कर पा रहा.... राजनाथ सिंह ने कसा तंज
केरल के कोट्टायम में रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी 5 साल में गगनयान लॉन्च करने जा रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी के किसी युवा नेता का लॉन्च पिछले 20 सालों में नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी का 'राहुलयान' न तो लॉन्च हो रहे हैं और न ही कहीं लैंड कर रहे हैं. आगे देखिए वीडियो...'