रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने `दूनागिरी` युद्धपोत का किया जलावतरण, आइए जानें `दूनागिरी` युद्धपोत की खासियत
Jul 15, 2022, 21:24 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 जुलाई को दूसरे पी17ए ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ 'दूनागिरी' का जलावतरण किया है. कोलकाता के हुगली तट पर दुनागिरि युद्धपोत का जलावतरण किया है. गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने इस युद्धपोत का निर्माण किया है. आइए इस युद्धपोत की खासियत जानें