Defence Ministry ने दी 10 हज़ार करोड़ के रक्षा सौदे को मंजूरी, Training Aircraft और Ship की होगी खरीद
Mar 08, 2023, 10:05 AM IST
रक्षा मंत्रालय ने 10 हज़ार करोड़ के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है। 6800 करोड़ में खरीदे जाएंगे तीन Training Aircraft. इसके साथ ही खरीदी जाएंगी तीन ट्रेनिंग शिप। इस रिपोर्ट में देखें दिन की 100 बड़ी हेडलाइंस फटाफट।