Delhi: बीते 24 घंटों में 407 लोगों की मौत, 18+ उम्र वालों का COVID-19 Vaccination होगा शुरू
May 03, 2021, 15:14 PM IST
COVID संक्रमण के मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में, दिल्ली में संक्रमण के 20,394 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 407 लोगों की मौत हुई। दिल्ली सरकार 18-45 वर्ष के बीच के लोगों का टीकाकरण शुरू करने जा रही है।