हमें चीन का सस्ता समान नहीं चाहिए , चीनी समान का बॉयकॉट हो - अरविंद केजरीवाल
Dec 18, 2022, 16:34 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीन के समान का बहिष्कार करने की मांग की है. दिल्ली सीएम ने कहा कि हमें चीन का सस्ता समान नहीं चाहिए. हम भारत का माल खरीद लेंगे चाहे कितने में भी बने.