दिल्ली में शुरू होगा Spoken English Course- CM Kejriwal
Jul 23, 2022, 17:54 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Spoken English Course योजना की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में अब गरीब और Middle Class के बच्चे भी फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे. इस कोर्स के लिए सरकार ने Macmillan और Wordsworth के साथ Tie-Up किया है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोर्स में Cambridge University मदद करेगी. 18 से 35 साल उम्र तक के युवा एडमिशन ले सकते हैं.