Bjp के गढ़ में केजरीवाल की `गर्जना`
Sep 20, 2022, 16:31 PM IST
मिशन गुजरात पर हैं अरविंद केजरीवाल. केजरीवाल ने कहा कि अभी गुजरात के अंदर महोल ऐसा बन गया है कि भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगने वाला है. उनका यह भी कहना है कि जिन 66 सीटों की पक्की दावेदारी हुआ करती थी अब वे भी जाने वाली है.