विधानसभा में LG पर भड़के Delhi CM Arvind Kejriwal, बोले- `तुम रोकने वाले कौन होते हो` | AAP vs LG
Jan 18, 2023, 12:28 PM IST
Delhi CM Arvind Kejriwal ने विधानसभा में संबोधिक किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर बच्चा मेरा बच्चा है. हम हर वोट का सम्मान करते हैं. बोले यहां अजीब जनतंत्र है सारी फाइल LG के पास जाती है. साथ ही बोला कि भगवान ने चाहा तो केंद्र में AAP सरकार होगी.