Delhi Dragging Case: Kanjhawala केस में FSL की टीम Sultanpuri थाने जाएगी, Car-Scooty की करेगी जांच
Jan 02, 2023, 10:17 AM IST
दिल्ली के कंझावला मामले में आज FSL की टीम सुल्तानपुरी थाने जाएगी। इसके साथ ही कार और स्कूटी की जांच भी करेगी। बता दें कि ये मामला एक युवती का है जिसे 13 किलोमीटर तक एक कार ने घसीटा। इस मामले में मां ने बड़ा दावा किया है कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। जानें क्या है पूरा मामला।